नवी मुंबई महानगर पालिका के सामने आज सुबह आत्महत्या का प्रयास किया । योगेश चौहान नाम के इस युवक को महानगर पालिका के सुरक्षा गार्ड्स और पुलिस कर्मियों ने बचा लिया और जब उससे पूछा कि वो आत्महत्या क्यों करने जा रहा है तो उसने बताया कि आयुक्त से बार बार निवेदन करने के बावजूद उसकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए उसने यह कदम उठाया है ।
बताया जा रहा है कि युवक सफाई कर्मी है और उसका सैलरी को लेकर कुछ विवाद चल रहा था । देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर कहलानेवाली महानगर पालिका अपने स्वच्छता कर्मी को वक्त पर पगार भी नहीं दे पाती है ये पालिका की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है । इस साल भी महानगर पालिका ने स्वच्छ शहर मिशन के तहत करोड़ों के टेंडर निकाले थे, किसे में कर्मचारी अगर सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं तो फिर इतना पैसा जाता कहां है । महानगर पालिका की तरफ से अब तक इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है ।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.AcceptPrivacy policy